द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इरफान अंसारी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी ने अपने बयानों से कई बार अपनी सोच और योग्यता का परिचय दिया है। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि इरफान अंसारी ने धीरज साहू को अपना "गार्जियन" बताया है। भ्रष्टाचारियों का समर्थन किया है, और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं का भ्रष्टाचार से पुराना नाता है और उन्होंने इसे बढ़ावा दिया है। उन्होंने इरफान अंसारी पर तंज कसा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चरण वंदना कर के उन्हें मंत्री पद तो मिल गया, लेकिन उनकी भाषा और व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया है।
उन्होंने यह भी कहा कि इरफान अंसारी ने जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि किसी में हिम्मत नहीं कि रिजल्ट रोके। बाबूलाल मरांडी ने इसे अदालत की अवमानना बताया और कहा कि इस तरह की सोच लोकतंत्र में नहीं टिक सकती। उन्होंने जनता से अपील की कि भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर ध्यान दें और भविष्य में सही निर्णय लें।
भैंस के आगे बीन बजाये, भैंस खड़ी पगुराय
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 27, 2024
क्या आपने किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है जो समय के साथ बड़ा तो हुआ, लेकिन बुद्धि
शैशवावस्था वाली ही रह गई हो, जी हां एकदम सही पढ़ा आपने। लेकिन मैं बात @RahulGandhi की नहीं, बल्कि उनकी मोहब्बत की दुकान से उपजे एक ऐसे विधायक की कर रहा हूं…